तालिबानी झंडा उतारने पर हिंसा, एक की मौत
काबुल, 18 अगस्त (एजेंसी)
अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में बुधवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर तालिबान की हिंसक कार्रवाई में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 6 लोग घायल हो गये। देश के स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले राष्ट्रीय ध्वज फहाराने के लिए जलालाबाद में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे। उन्होंने तालिबान का झंडा उतार दिया। इसके बाद तालिबान ने गोलियां चलाईं और लोगों के साथ मारपीट की। घटना के वीडियो फुटेज में तालिबान लड़ाकों को हवा में गोलियां चलाते और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए डंडे बरसाते हुए देखा जा सकता है। इस बीच, कुछ वीडियो सामने आए हैं जिनमें दिखाई दे रहा है कि काबुल के उत्तर में स्थित पंजशीर वैली में देश के संभावित विपक्षी नेता इकट्ठा हो रहे हैं। यह स्थान ‘नॉर्दन एलायंस’ लड़ाकों का गढ़ है, जिन्होंने 2001 में तालिबान के खिलाफ अमेरिका से हाथ मिलाया था। यह एकमात्र प्रांत है जो तालिबान के हाथ नहीं आया है। इस स्थान पर जुटे नेताओं में सत्ता से बेदखल सरकार के सदस्य- उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह, रक्षा मंत्री बिस्मिल्लाह मोहम्मदी, नॉर्दन एलायंस के मारे गए नेता अहमद शाह मसूद का बेटा अहमद मसूद शामिल हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये लोग तालिबान का विरोध करेंगे या नहीं।
विदेशी मुद्रा भंडार शून्य : अफगानिस्तान के केंद्रीय बैंक के गवर्नर ने कहा है कि देश का करीब 9 अरब डॉलर का आरक्षित मुद्रा भंडार विदेशों में है। देश में नकदी के तौर पर कोई विदेशी मुद्रा उपलब्ध नहीं है। अफगानिस्तान के केंद्रीय बैंक के प्रमुख अजमल अहमदी ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अफगानिस्तान के पास अमेरिकी मुद्रा का भंडार ‘शून्य’ है।
बाइडेन, जॉनसन जी7 नेताओं की बैठक बुलाएंगे
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अफगानिस्तान पर अगले हफ्ते जी-7 देशों की डिजिटल बैठक करने पर राजी हो गए हैं। व्हाइट हाउस ने बताया कि बाइडेन और जॉनसन ने अफगानिस्तान में घटनाक्रमों के संबंध में फोन पर बात की।
काबुल से 21 भारतीयों को लाया फ्रांस
नयी दिल्ली (एजेंसी) : फ्रांस काबुल से 21 भारतीय नागरिकों को वापस लाया है। ये लोग अफगानिस्तान की राजधानी में फ्रांसिसी दूतावास की सुरक्षा में तैनात थे।
यूएई में हैं गनी
अपना देश छोड़कर भागे अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हैं। यूएई की सरकारी समाचार समिति ‘डब्ल्यूएएम’ ने बुधवार को अपनी एक खबर में इसकी जानकारी दी। हालांकि उसने यह नहीं बताया कि गनी यूएई में कहां हैं। यूएई ने कहा कि उसने अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी और उनके परिवार को मानवीय आधार पर स्वीकार किया है।