मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कनाडा में गुरुद्वारे के बाहर हिंसा, 2 घायल

07:11 AM Jan 10, 2024 IST

ओटावा, 9 जनवरी (एजेंसी)
कनाडा में अल्बर्टा प्रांत के पूर्वोत्तर कैलगरी जिले में एक गुरुद्वारे के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में कम से कम दो व्यक्ति घायल हो गए। कैलगरी पुलिस को रविवार को शाम को इस घटना के बारे में सूचना मिली। गुरुद्वारे के बाहर हुई मारपीट में करीब 50 से 100 लोग शामिल थे। कैलगरी पुलिस सेवा विभाग ने एक बयान में कहा, ‘अपराह्न लगभग 1:15 बजे अधिकारियों को शुरू में जानकारी मिली थी कि गुरुद्वारे के बाहर विरोध कर रहे लोगों के कारण गड़बड़ी हुई थी। इसके कुछ ही देर बाद, दूसरी कॉल आई जिसमें बताया गया कि प्रदर्शनकारी इमारत के अंदर चले गए हैं।
एक पक्ष के गुरप्रताप बैदवान ने कहा कि गुरुद्वारा मंडल के कुछ लोग निर्वाचित समिति के विरोध में एकत्र हुए थे। बैदवान ने कहा कि नेतृत्व नियमों का पालन नहीं कर रहा है।‘ उन्हें अकाल तख्त की रहत मर्यादा का पालन करना आवश्यक है, जो कि हमारे लिए वेटिकन की तरह है।’

Advertisement

Advertisement