अवैध संबंध मामले में मारपीट, महिला घायल
अबोहर, 22 दिसंबर (निस)
गांव दानेवाला सतकोसी निवासी एक विवाहिता को उसकी ही एक रिश्तेदार महिला ने अपने सास-ससुर के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। अस्पताल में दाखिल करीब 19 वर्षीय विवाहिता ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसका विवाह फरीदकोट निवासी गुरप्रीत सिंह के साथ हुआ।
पीड़िता ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही परिवार की एक महिला के साथ मेरे पति के संबंध बन गए। उसने बताया कि वह पिछले कुछ महीनों से मायके में एक निजी कालेज से बीए की पढ़ाई कर रही थी।
उसने बताया कि आज सुबह उसके पति से संबंध रखने वाली महिला ने अपने सास-ससुर के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसके गले में रस्सी डालकर उसे गली में घसीटा।
शोर सुनकर आसपास के लोगों ने उसे बड़ी मुश्किल से उसे उसके चंगुल से छुड़ाया। पीड़िता के पिता ने पुलिस प्रशासन से अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग की है।