For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Violence at illegal car shows न्यू मेक्सिको में पार्क में गोलीबारी, तीन की मौत, 15 घायल

09:53 AM Mar 23, 2025 IST
violence at illegal car shows न्यू मेक्सिको में पार्क में गोलीबारी  तीन की मौत  15 घायल
Advertisement

लास क्रूसेस, 23 मार्च (एपी

Advertisement

Violence at illegal car shows न्यू मेक्सिको के लास क्रूसेस शहर में एक अवैध कार शो के दौरान हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, यह घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे ‘यंग पार्क’ में हुई, जहां लगभग 200 लोग इकट्ठा हुए थे।

गोलीबारी में कई हथियारों का इस्तेमाल

लास क्रूसेस पुलिस प्रमुख जेरेमी स्टोरी ने बताया कि पार्क के एक बड़े हिस्से में 50 से 60 खोखे बिखरे मिले, जिससे यह संकेत मिलता है कि कई लोगों ने अलग-अलग हथियारों से गोलीबारी की। शुरुआती जांच में पुलिस को संदेह है कि यह झड़प दो गुटों के बीच हुई, जिसमें 19 साल के दो युवक और 16 साल का एक किशोर मारा गया।

Advertisement

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

घटनास्थल पर प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को तीन स्थानीय अस्पतालों और एल पासो के ‘यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर’ में भर्ती कराया गया। दमकल विभाग के प्रमुख माइकल डेनियल ने बताया कि कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

अवैध कार शो और सुरक्षा सवालों के घेरे में

यह पार्क पहले भी अवैध कार शो के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन आमतौर पर वहां पुलिस की अधिक मौजूदगी रहती थी। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

स्थानीय प्रशासन ने जताया शोक

लास क्रूसेस सिटी काउंसलर जोहाना बेनकोमो ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है और संदिग्धों की तलाश जारी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement