मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन : मदवि के 5 कर्मचारी निलंबित

11:09 AM May 24, 2024 IST
Advertisement

रोहतक, 23 मई (निस)
रोहतक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा पांच अन्य कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के गांव रिटौली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्रीभगवान को भी तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
रिटर्निंग अधिकारी द्वारा मदवि प्रशासन को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले 5 कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश जारी किये गए थे, जिनकी अनुपालना में मदवि प्रशासन द्वारा एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रदीप गहलोत, डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. राजकुमार, वोटनी विभाग के एसोसिएट प्रो. डॉ. सुरेंद्र सिंह तथा डॉ. महेश कुमार को निलंबित किया गया है। आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में ही एसोसिएट प्रो. डॉ. विकास सिवाच, डॉ. संदीप मलिक, डॉ. राजेश, प्रो. सुरेश मलिक तथा प्रो. रणदीप राणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
शिक्षा विभाग द्वारा इस मामले में रिटौली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री भगवान को निलंबित कर इस अवधि के दौरान उनका मुख्यालय पंचकूला स्थित हरियाणा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में रहने का आदेश जारी हुये हैं। आदेश के मुताबिक वो सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छाड़ेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement