For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विनोद नाथ की तपस्या पूर्ण, श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद

07:15 AM Jun 17, 2025 IST
विनोद नाथ की तपस्या पूर्ण  श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद
Advertisement

भिवानी (हप्र) :

Advertisement

जिले के गांव तिगड़ाना स्थित मंदिर में बाबा विनोद नाथ की 41 दिन की तपस्या के समापन अवसर पर रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। समारोह में राजस्थान के तिजारा से विधायक और पूर्व सांसद बाबा बालकनाथ ने विशेष रूप से शिरकत की। बाबा बालकनाथ ने कहा कि तिगड़ाना गांव संत महात्माओं की तपोभूमि है। यहां के छोरे वाला बाबा परमहंस का धाम ऐतिहासिक महत्व रखता है, जहां श्रावण माह की पंचमी को लगने वाले मेले में हज़ारों श्रद्धालु मन्नतें मांगने पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि बाबा विनोद नाथ की तपस्या गांव के लिए आशीर्वाद है। इस अवसर पर बाबा वेदनाथ भी मौजूद रहे। दोनों महंतों ने तपस्या पूर्ण होने पर बाबा विनोद नाथ को प्रसाद ग्रहण करवाया। ग्रामीण मुकेश उर्फ कलवा की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भाजपा नेता परमजीत सिंह मड्डू ने कहा कि बाबा विनोद नाथ ने पांच धूणों के बीच भीषण गर्मी में तपस्या कर विश्व शांति की कामना की, जिससे गांव में सकारात्मक ऊर्जा फैली है। प्रधान वीरेंद्र, मैनपाल, राजेश, कैप्टन राजकुमार और दीपा तंवर ने बताया कि मंदिर में रात को जागरण और भंडारे का आयोजन भी किया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement