मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

विनोद कुमार निर्मल, अनिता ढुल बड़सीकरी नेे समर्थकों के साथ निकाला रोड़ शो

08:48 AM Sep 13, 2024 IST
कलायत में बृहस्पतिवार को नामांकन दाखिल करतीं अनीता ढुल ।-निस

कलायत, 12 सितंबर (निस)
हरियाणा के विधानसभा चुनाव में नामांकन का दौर खत्म हो गया। 12 सितंबर की दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल करने का समय तय किया गया था। इस दौरान कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के अंतिम दिन पार्टियों से टिकट नहीं मिलने वाले अनेक प्रत्याशियों ने आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया। नामांकन के अंतिम दिन कलायत से निर्दलीय के तौर पर अनिता ढुल बड़सीकरी, विनोद कुमार निर्मल, केसा राम, राजेंद्र, आनंद राणा, राजेश कुमार, जितेंद्र सिंह, संदीप कोटड़ा ने अपना नामांकन भरा। हरियाणा जन सेवक पार्टी से सतविंद्र सिंह ने 2 नामांकन भरे, वहीं कांग्रेस के कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर राजपाल, जजपा से प्रीतम सिंह कौलेखां द्वारा नामांकन किया गया। अब तक कलायत विधानसभा से करीब 20 लोगों द्वारा नामांकन किया गया है। विनोद कुमार निर्मल द्वारा नामांकन फार्म भरने से पूर्व नगर के विर्क पैलेस में समर्थकों के साथ बैठक की व विशाल काफिले के साथ नगर के रेलवे रोड़ से नामांकन करने के लिए लघु सचिवालय पहुंचे। अनीता ढुल ने नामांकन करने के दौरान प्रेस वार्ता में कहा कि हमने 10 वर्षों से कांग्रेस के लिए कार्य किया लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उनकी अनदेखी की है।

Advertisement

Advertisement