मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मोहयाल सभा के चुनाव में विनोद दत्ता चुने गए अध्यक्ष

02:13 PM Sep 01, 2021 IST

यमुनानगर, 31अगस्त (हप्र)

Advertisement

जनरल मोहयाल सभा के चुनाव में चाणक्य डेयरी प्रोडक्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद दत्ता अध्यक्ष चुने गए। प्रमुख उद्योगपति दत्ता को कई राज्य व राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। जीएमएस की तरफ से इलेक्शन ऑफिसर के के बाली थे।सभा के 40 सदस्य चुने गए हैं। जिनमे अशोक कुमार सिंह छिब्बर, अश्विनी बख्शी, चंद्रशेखर छिब्बर, गौतम मोहन, जे पी मेहता, योगेश मेहता,विपिन मोहन, ऋत मोहन,गिरीश कुमार मोहन, गुलशन वेद, हरीश दत्ता, जेपी मेहता, योगेंद्र कुमार वैद्य, जुगल बाली, कामरान दत्ता, कृष्ण गोपाल मोहन, सेवानिवृत लेफ्टिनेंट कर्नल एलआर वेद, मनु मेहता, मुनीश बाली, नंदलाल वेद, प्रमोद मेहता, प्रमोद कुमार दत्ता, प्रवीण कुमार बाली, राजकुमार बक्शी, राजन छिब्बर, राजीव छिब्बर, राकेश कुमार वाली, रमेश दत्ता, संजीव वाली संजीव बाली, सतपाल बाली, सोनिक मेहता, सुभाष छिब्बर, सुरेंद्र कुमार वैद्य, विजंत बाली चुने गए। इसके इलावा 5 महिलाएं भी सभा के लिए निर्वाचित हुई, जिनमें मनीषा दत्ता, नीलम दत्ता, प्रभा मेहता वैद,सुनीता वाली, तनु दत्ता शामिल हैं। 

Advertisement
Advertisement
Tags :
अध्यक्षचुनावदत्तामोहयालविनोद