For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विनेश की अपील खारिज, पीटी उषा ने कहा- स्तब्ध हूं

05:56 AM Aug 15, 2024 IST
विनेश की अपील खारिज  पीटी उषा ने कहा  स्तब्ध हूं
फाइल फोटो : प्रेट्र

पेरिस, 14 अगस्त (एजेंसी)
ओलंपिक फाइनल से पहले अयोग्य करार दिये जाने के खिलाफ भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की अपील खेल पंचाट (सीएएस) के तदर्थ प्रभाग ने खारिज कर दी है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बुधवार को यह जानकारी दी। आईओए ने खिलाड़ियों के ‘मनोवैज्ञानिक और शारीरिक तनाव’ को समझने में नाकाम ‘अमानवीय नियमों’ की आलोचना की।
29 वर्ष की विनेश को पिछले सप्ताह महिला 50 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले अयोग्य करार दिया गया था क्योंकि उनका वजन निर्धारित सीमा से सौ ग्राम अधिक था।
एक बयान में आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा, ‘खेल पंचाट के एकमात्र पंच के फैसले से स्तब्ध और निराश हूं।’ इस फैसले के मायने हैं कि पेरिस ओलंपिक में भारत के छह ही पदक होंगे जिसमें एक रजत और पांच कांस्य शामिल हैं।
आईओए ने अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में अस्पष्ट नियमों और उनकी व्याख्याओं को लेकर कड़ी आलोचना की है। आईओए ने ऐसे नियमों की गहरी समीक्षा की जरूरत पर बल दिया है।
गौर हो कि अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख थॉमस बाक ने कहा था कि नियमों में बदलाव नहीं किया जा सकता।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×