मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

विनेश फोगाट का अपने गांव बलाली में होगा भव्य सम्मान, तैयारियां जारी

10:38 AM Aug 17, 2024 IST

प्रदीप साहू/हप्र
चरखी दादरी, 16 अगस्त
पेरिस ओलंपिक में भले ही विनेश फोगाट मेडल से वंचित रही हों, प्रदेश सरकार द्वारा जहां विनेश को सिल्वर मेडल के समान सुविधाएं व धनराशि देने का फैसला लिया है वहीं विनेश के गांव बलाली में 17 अगस्त को बेटी के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर गांव के अलावा खाप व सामाजिक संगठनों द्वारा गोल्ड विजेता अनुसार ही सम्मानित किया जाएगा। गांव में सम्मान समारोह को लेकर जहां तैयारियां की जा रही हैं वहीं कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों के लिए देशी घी के व्यंजन परोसे जाएंगे। विनेश के दिल्ली एयरपोर्ट से गांव बलाली तक पूरा रोड मैप तैयार किया गया है और सभी कार्यक्रमों को लेकर अलग-अलग ड्यूटियां भी लगाई गई हैं।
गांव के खेल स्टेडियम में 17 अगस्त को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। दिल्ली एयरपोर्ट से चलकर विनेश देर शाम गांव बलाली में पहुंचेगी। जहां ग्रामीणों के अलावा सामाजिक व पंचायत खापों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। विनेश के भाई हरविंद्र फोगाट ने विनेश के कार्यक्रम का पूरा रूट मैप बताया।
वहीं फोगाट खाप के सचिव सुरेश फोगाट ने कहा कि विनेश फोगाट को न्याय नहीं मिलने पर पूरे भारत की खापें मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगी। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट मामले में सीएएस का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। बेटी के साथ अन्याय हुआ और उनकी अपील को खारिज करना साजिश हो सकती है।
वहीं उन्होंने कहा कि भले ही सीएएस का निर्णय उनके पक्ष में नहीं आया है लेकिन विनेश देश के लोगों की नजरों में एक चैंपियन खिलाड़ी हैं। वहीं विनेश के ताऊ महावीर फोगाट ने कहा कि कोर्ट के फैसले के सामने किसी का जोर नहीं चलता।
17 अगस्त को विनेश फोगाट के गांव बलाली में पहुंचने पर उनका गोल्ड मेडलिस्ट की तरह सम्मान किया जाएगा और वे उनको संन्यास वापस लेने के लिए मनाकर 2028 ओलंपिक की तैयारी करवाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement