मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विनेश फोगाट मामले की हो जांच : भूपेन्द्र हुड्डा

08:50 AM Aug 08, 2024 IST
रोहतक के डीपार्क स्थित आवास पर बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा। -निस

रोहतक, 7 अगस्त (निस)
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि गोल्ड मेडल की दहलीज पर खड़े किसी खिलाड़ी के साथ उन्होंने ऐसा होते हुए पहले कभी नहीं देखा। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और भारत सरकार को इसमें हरसंभव हस्तक्षेप करना चाहिए। हुड्डा ने कहा कि मेडल को लेकर बेशक कोई नतीजा सामने आए, लेकिन इस ओलंपिक में दुनिया की सबसे बड़ी धुरंधरों को हराकर विनेश ने साबित कर दिया कि वो सच्ची चौंपियन हैं। पूर्व सीएम हुड्डा बुधवार को डीपार्क स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने शहर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत की और प्रदेश वासियों को तीज पर्व की बधाई भी दी।
नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने वर्तमान सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि भाजपा को विधानसभा चुनाव में अपनी हार स्पष्ट नजर आ रही है। इसीलिए वो हार की बौखलाहट में लगातार हवा-हवाई ऐलान कर रही है। भाजपा ने सभी फसलों पर एमएसपी देने की बात कही है जबकि ये वो सरकार है, जिसने पूरे 10 साल किसानों को हर फसल की एमएसपी के लिए तरसाया। वैसे भी भाजपा को पता होना चाहिए कि एमएसपी का ऐलान, केंद्र सरकार करती है, राज्य सरकार नहीं, अगर भाजपा एमएसपी को लेकर रत्तीभर भी गंभीर है तो केंद्र सरकार को तुरंत इसपर कानून बनाना चाहिए। संसद के भीतर इसके लिए बिल लाया जाना चाहिए।
इस अवसर पर विधायक भारत भूषण बतरा, आनंद सिंह दांगी, संत कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement