For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रजत पदक पर विनेश का हक, जरूर दिलाएं : अजय चौधरी

07:18 AM Aug 09, 2024 IST
रजत पदक पर विनेश का हक  जरूर दिलाएं   अजय चौधरी

नारनौंद, 8 अगस्त (निस)
पेरिस ओलंपिक में पहलवान विनेश फौगाट को अयोग्य घोषित करने के खिलाफ बृहस्पतिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष मार्च निकाला। जींद हांसी रोड से गुजरते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता एसडीएम ऑफिस पहुंचे। जहां केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। रोष मार्च की अगुवाई अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ. अजय चौधरी ने की। ज्ञापन में मांग की गई कि रजत पदक पर विनेश फौगाट का हक है, जिसे जरूर दिलाया जाना चाहिए। डॉ. अजय चौधरी ने कहा कि विनेश फौगाट जैसी खिलाड़ी के साथ जो व्यवहार किया गया, वह निंदनीय है। फाइनल मैच से पहले 100 ग्राम वजन बढ़ने पर खिलाड़ी को पूरे ओलंपिक के लिए अयोग्य ठहरा देना गलत है। कोई भी खिलाड़ी अपने वजन के प्रति पूरी तरह जागरूक रहता है, इसलिए खिलाड़ी से इस तरह की गलती की गुंजाइश नहीं रहती। चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री अब विनेश फौगाट के साथ हुए छल पर कैसे चुप हैं? यह अपमान सिर्फ विनेश का नहीं है, देश का है। इस मौके पूर्व पार्षद रमेश श्योराण, पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण लोहान, पूर्व सरपंच राजवीर मलिक, सूर्या लोहान, अंकित लोहान, संदीप काजल आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×