मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विनेश ने पहले ट्रायल रोका, फिर 50 किलो में जीतीं

06:43 AM Mar 12, 2024 IST

पटियाला (एजेंसी)

Advertisement

महिलाओं के कुश्ती चयन ट्रायल के दौरान सोमवार को यहां खूब ड्रामा हुआ। पहलवान विनेश फोगाट 50 किलो वर्ग का मुकाबला जीतने के बाद राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी के अधिकारियों को अपना नमूना दिए बिना ही प्रतियोगिता स्थल से चली गईं। इससे पहले सुबह पेरिस ओलंपिक की दौड़ में बने रहने की कवायद में विनेश ने 50 और 53 किलो वर्ग में ट्रायल ढाई घंटे तक शुरू नहीं होने दिये। उन्होंने दोनों में भाग लेने की अनुमति मांगी। उन्होंने अधिकारियों से लिखित आश्वासन मांगा कि 53 किलो के आखिरी ट्रायल ओलंपिक से पहले होंगे। तदर्थ समिति द्वारा मांग मानने के बाद विनेश ने 50 किग्रा भार वर्ग में शिवानी को 11-6 से हराया। हालांकि 53 किग्रा में वह तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर अंजू से 0-10 से हार गईं। विनेश पहले 53 किलो में उतरती थीं लेकिन उस वर्ग में अंतिम पंघाल को कोटा मिल चुका है।

Advertisement
Advertisement