मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘साजिश का शिकार हुई विनेश, सरकार ले संज्ञाान’

07:18 AM Aug 09, 2024 IST
चरखी दादरी के गांव मिसरी में बृहस्पतिवार को ग्रामीणों की सभा को संबोधित करते अनिल धनखड़। -हप्र

चरखी दादरी, 8 अगस्त (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अनिल धनखड़ ने कहा कि दादरी की बेटी विनेश फोगाट साजिश का शिकार हुई हैं।
यहीं कारण है कि उसे ओलंपिक से डिस्क्वालीफाई कर दिया गया। केंद्र सरकार को इस मामले में तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बावूजद केंद्र व प्रदेश सरकार विनेश के लिए कुछ करने की बजाय अपना स्वार्थ साध रही हैं।
खिलाड़ियों के अलावा किसानों व युवाओं के हितों से लगातार खिलवाड़ हो रहा है। अनिल धनखड़ ने गांव मिसरी में हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे अवगत कराया।
कहा कि सभी फसलों पर एमएसपी देने की घोषणा हरियाणा सरकार कर रही है जबकि यह तक भूल गई कि एमएसपी का ऐलान केंद्र सरकार करती है। यह राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं है।
उन्होंने विनेश से संन्यास लेने की बजाय हौसले के साथ आगे बढ़कर फिर से ओलंपिक में खेलकर मेडल लाने की गुहार लगाई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement