मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Vimal Negi Death Case : सुक्खू सरकार का एक और बड़ा एक्शन, पावर कारपोरेशन के निदेशक देशराज को किया सस्पेंड

11:12 PM Mar 19, 2025 IST

ज्ञान ठाकुर
शिमला, 19 मार्च।
Vimal Negi Death Case : हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन में जीएम के पद पर तैनात चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले में प्रदेश की सुक्खू सरकार ने देर रात एक और बड़ा फैसला लिया है। पावर कारपोरेशन के निदेशक देशराज के खिलाफ की गई विभागीय जांच के बाद प्रदेश सरकार ने उन्हें सरकारी सेवा से सस्पेंड कर दिया है।

Advertisement

देशराज का हेड क्वार्टर शिमला में ही ऊर्जा सचिव के कार्यालय में फिक्स किया गया है। जानकारी के अनुसार देशराज के खिलाफ आज ही विभागीय जांच करवाई गई। इस दौरान उनके खिलाफ कई आरोप सही पाए गए हैं।

गौरतलब है कि मृतक चीफ इंजीनियर विमल नेगी के परिजन उनकी मौत के लिए पावर कारपोरेशन के एमडी हरिकेश मीणा और निदेशक देशराज को दोषी ठहरा रहे हैं और उन्हें तुरंत नौकरी से बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।

Advertisement

इस मांग को लेकर विमल नेगी के परिजन उनका शव लेकर अभी भी शिमला में धरने पर बैठे हुए हैं। परिजनों, रिश्तेदारों, पावर कारपोरेशन के कर्मचारियों और अधिकारियों के इस कड़े रवैये के बाद ही सुक्खू सरकार का देर रात में यह कदम सामने आया है। सरकार ने देशराज को सस्पेंड करने की अधिसूचना भी जारी कर दी है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsDirector DesrajEngineer Vimal NegiHimachal Pradesh Power CorporationHindi Newslatest newsshimlaSukhu Sarkarvimal negi death caseदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज