मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Vimal Negi Death Case: विमल नेगी की मौत मामले की उच्चस्तरीय जांच कराएगी हिमाचल सरकार

01:57 PM Mar 19, 2025 IST
विधानसभा में अपनी बात रखते सीएम सुक्खू। फोटो डीपीआर

ज्ञान ठाकुर/हप्र, शिमला, 19 मार्च

Advertisement

Vimal Negi Death Case: हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य पावर निगम के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत की उच्च स्तरीय जांच करवाएगी। यह जांच प्रदेश सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर का अधिकारी करेगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को विधानसभा में एक विशेष व्यक्त्वय के माध्यम से की।

मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि यदि विमल नेगी की मौत के मामले में कोई जिम्मेदार पाया गया तो सरकार उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विमल नेगी की पत्नी कुछ रोज पहले उनसे मिलने आई थी और सरकार ने परिवार के साथ विमल नेगी को ढूंढने का पूरा प्रयास किया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अगली कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि विमल नेगी पावर निगम में जीएम के पद पर तैनात थे और बीते 10 मार्च से लापता थे। विमल नेगी का शव बीते रोज बिलासपुर जिला में शाहतलाई के पास गोविंद सागर झील से बरामद किया गया था। विमल नेगी के लापता होने के बाद उनकी अंतिम बार लोकेशन बिलासपुर में आई थी।

इस बीच, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विमल नेगी मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह पहले भी इस मुददे को विधानसभा में उठा चुके हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार को इस मामले की तह तक जाना चाहिए ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह हत्या है या आत्महत्या।

उन्होंने कहा कि ऐसा पता चला है कि विमल नेगी पर आफिस से बहुत अधिक दवाब था, लेकिन यह दवाब काम ठीक करने का था या काम ठीक नहीं करने का था इसका पता लगना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पावर निगम की कार्यप्रणाली बीते एक अरसे से सवालों के घेरे में रही है। यही कारण है कि निगम के अधिकारी व कर्मचारी और विमल नेगी के परिजन दोनों ही इस मामले की निष्पक्ष एजेंसी से जांच की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपे तभी सभी सवालों का जवाब मिल पाएगा और परिजन भी संतुष्ट होंगे।

Advertisement
Tags :
himachal newsHindi NewsSukhwinder Singh Sukhuvimal negi death caseविमल नेगी मौत मामलासुखविंदर सिंह सुक्खूहिंदी समाचारहिमाचल समाचार