मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Vimal Negi Death Case : परिजनों ने कहा- पुलिस जांच से उठ गया है भरोसा, दोषियों को बचाने का किया जा रहा प्रयास

10:19 PM Apr 14, 2025 IST
featuredImage featuredImage

रामपुर (हिमाचल प्रदेश), 14 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

Vimal Negi Death Case : हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPPCL) के दिवंगत मुख्य अभियंता विमल नेगी के परिवार के सदस्यों ने इस मामले की पुलिस जांच पर सवाल उठाए। नेगी का शव 18 मार्च को बिलासपुर जिले के गोविंद सागर झील में रहस्यमय परिस्थितियों में मिला था। नेगी 10 मार्च को लापता हो गए थे। उनका शव 18 मार्च को मिला था।

मृतक के परिजन अगले दिन शव के साथ शिमला में एचपीपीसीएल कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। दिवंगत अभियंता की पत्नी किरण नेगी ने आरोप लगाया था कि उनके पति को पिछले छह महीनों से उनके वरिष्ठ अधिकारी प्रताड़ित कर रहे थे और उनके साथ दुर्व्यवहार भी करते थे। नेगी को बीमार होने के बावजूद देर रात तक काम करने के लिए मजबूर किया जाता था। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत एचपीपीसीएल के निदेशक (विद्युत) और प्रबंध निदेशक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और संयुक्त आपराधिक दायित्व का मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

नेगी को कथित रूप से परेशान करने वालों के खिलाफ सबूत जुटाने के बजाय, पुलिस उनकी संपत्तियों, बैंक खातों और व्यक्तिगत संबंधों की जांच कर रही है। परिवार ने सोमवार को आरोप लगाया कि पुलिस जांच में उनका विश्वास खत्म हो गया है। मृतक के बड़े भाई सुरेंद्र नेगी ने कहा कि 19 फरवरी को मामला दर्ज करने के बाद, पुलिस आरोपियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई करने में विफल रही और ऐसा लगता है कि जांच का ध्यान दोषियों से हटाकर दोषियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

किरन नेगी समेत परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि एचपीपीसीएल के अधिकारियों का जूनियर कर्मचारियों को परेशान करने और अपमानित करने का पुराना इतिहास रहा है। विमल नेगी भी इसी तरह के दुर्व्यवहार का शिकार हुए हैं। जिस तरह से पुलिस मामले की जांच कर रही है, उससे राज्य सरकार और कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर भरोसा खत्म हो गया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newshimachal newsHimachal Pardesh newsHindi Newslatest newsVimal NegiVimal Negi Deathvimal negi death caseदैनिक ट्रिब्यून न्यूजविमल नेगी मौत मामलाहिंदी समाचारहिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट