For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मारवाड़ी युवा मंच, दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष विमल खंडेलवाल ने ग्रहण किया पदभार

06:25 AM Apr 04, 2025 IST
मारवाड़ी युवा मंच  दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष विमल खंडेलवाल ने ग्रहण किया पदभार
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, दिल्ली प्रांत के नवनिर्वाचित युवा अध्यक्ष विमल खंडेलवाल को विधिवत‍् रूप से अध्यक्ष पद संभालने पर स्वागत करते मंच के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 3 अप्रैल (हप्र)
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच दिल्ली प्रांत के नवनिर्वाचित युवा अध्यक्ष विमल खंडेलवाल को विधिवत‍् रूप से अध्यक्ष पद की पिन लगाकर युवा भवन के प्रांतीय कार्यालय साहिबाबाद में कार्यभार सौंपा गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर मंच के राष्ट्रीय, प्रांतीय और शाखाओं के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने युवा विमल खंडेलवाल को इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उन्हें पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर भव्य स्वागत किया गया। अपनी नई जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए खंडेलवाल ने कहा कि मेरी प्राथमिकता दिल्ली एनसीआर एवं हरियाणा प्रदेश में मारवाड़ी युवा मंच की नई शाखाओं का गठन करना और समाज के अधिक से अधिक लोगों को इस संगठन से जोड़कर मानवता की सेवा को और अधिक विस्तार देना होगा। मंच के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा जो भी कार्य सौंपे जाएंगे, उन्हें पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ पूरा किया जाएगा। मारवाड़ी युवा मंच, दिल्ली प्रांत के सभी सदस्यों ने युवा विमल खंडेलवाल के नेतृत्व में संगठन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की आशा व्यक्त की और उन्हें सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा सुरेश एम. जैन, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा सुरेंद्र भट्टड़, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा रवि अग्रवाल, युवा कपिल लखोटिया, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा दिनेश चांडक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा विकास अग्रवाल, वर्तमान दिल्ली प्रांतीय अध्यक्ष युवा मुकेश बोथरा, फरीदाबाद शाखा के पूर्व अध्यक्ष युवा कमल गुप्ता सहित मंच के अन्य सम्माननीय पदाधिकारी एवं सदस्य
उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement