For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पेयजल को तरसे ग्रामीण

06:25 AM May 04, 2024 IST
पेयजल को तरसे ग्रामीण
Advertisement

बीबीएन, 3 मई (निस)
ग्राम पंचायत सौड़ी के तहत करीब चार दर्जन परिवार पेयजल की समस्या को लेकर करीब एक सप्ताह से परेशान हैं। विभाग कोई सुनवाई नहीं कर रहा। कोई फोन भी नहीं उठाता। ग्राम पंचायत प्रधान पवन कुमार, उपप्रधान रामपाल, वार्ड सदस्य निशा देवी, उषा देवी, कमला देवी, चंपा देवी, बिनु देवी, दलीप चंद, सीता राम, विजय कुमार, पत राम, दिलाराम, रामलाल, लायक राम, दलीप चंद, रूप चंद, मेहर चंद, अर्जुन कुमारने बताया कि गांव धार कोलियां, गोरखनाथ, छलोंदे वाली, बै कोलिया आदि गांव के लोग पिछले एक सप्ताह से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। मात्र एक दिन थोड़े से समय के लिए पानी नलों में आया। उसके बाद फिर वही हालात बन गए। लोगों ने बताया कि कई बार तो यह हालात हो जाती है कि विभाग के कर्मचारी फोन तक नहीं उठाते। लोगों की आवाज की कोई सुनवाई नहीं है। इन्होंने विभाग से शीघ्र इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की। इस बारे में विभाग के एसडीओ चमन ठाकुर ने बताया कि उनके पास दो सब डिवीजन का जिम्मा है। यह मामला ध्यान में नहीं है। शीघ्र पता लगा कर प्राथमिकता से पेयजल की समस्या हल करवाई जायेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×