मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रामीणों को नशा न करने की दिलाई शपथ

07:10 AM Jan 11, 2025 IST
नारनौंद में शुक्रवार को ग्रामीणों को जागरुक करते डीएसपी राज सिंह लालका। -निस

नारनौंद (निस)

Advertisement

नशा समाज की जड़ों को खोखला कर रहा है हमें अपने बच्चों को इस बुराई से दूर रखना होगा। उक्त शब्द पुलिस उप अधीक्षक राज सिंह लालका ने गांव सोरखी, बड़छप्पर व पुट्ठी का दौरा कर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहे। साइबर क्राइम व ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरुक किया। पुलिस उप अधीक्षक ने ग्राम वासियों से मुलाकात कर गांव की सुरक्षा व पुलिस से संबंधित समस्याओं के बारे में पूछा और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। आमजन से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस और आमजन अगर तालमेल के साथ कार्य करें तो अपराधों पर नियत्रंण पाया जा सकता है और इससे अपराधों में कमी आएगी। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम सुरक्षित रहना चाहते हैं तो हमें ट्रैफिक नियमों की पालना भी करनी होगी। साइबर क्राइम के बारे में जागरुक करते हुए कहा कि नागरिकों को कई प्रकार के लालच देकर कर साइबर अपराधी धोखाधड़ी कर रहे हैं। जिसका एक हेल्प लाइन नंबर 1930 भी जारी किया गया है। जिस पर नागरिक साइबर क्राइम से संबंधित अपनी शिकायत दे सकते हैं।

Advertisement
Advertisement