मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रामीणों को नशे को लेकर किया जागरूक

07:35 AM Jan 16, 2025 IST
बूडि़या क्षेत्र के गांव लाकड़ में ग्रामीणों से चर्चा करते थाना प्रभारी नरसिंह। -हप्र

जगाधरी (हप्र)

Advertisement

थाना बूडि़या की पुलिस टीम ने यमुनानदी इलाके के गांव लाकड़ में जाकर लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर पुलिस ने ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल के निर्देशानुसार थाना बूडि़या की पुलिस टीम ने गांव लाकड़ में जाकर नशे से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। थाना प्रबंधक नर सिंह ने कहा कि पुलिस और पब्लिक अगर तालमेंल के साथ कार्य करेगी तो अपराधों पर कमी आयेगी। इससे अपराधियों पर और अच्छे से अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि अपराधों को रोकने के लिए आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है। नरसिंह ने कहा कि नशा ही सब अपराधों की जड़ है, इसलिए इसे समाप्त करना पुलिस और जनता का प्रथम कर्तव्य है। इस अवसर पर पूर्व सरपंच बिरम सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमार, सरपंच, संजीव कुमार आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement