ग्रामीणों को नशे को लेकर किया जागरूक
जगाधरी (हप्र)
थाना बूडि़या की पुलिस टीम ने यमुनानदी इलाके के गांव लाकड़ में जाकर लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर पुलिस ने ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल के निर्देशानुसार थाना बूडि़या की पुलिस टीम ने गांव लाकड़ में जाकर नशे से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। थाना प्रबंधक नर सिंह ने कहा कि पुलिस और पब्लिक अगर तालमेंल के साथ कार्य करेगी तो अपराधों पर कमी आयेगी। इससे अपराधियों पर और अच्छे से अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि अपराधों को रोकने के लिए आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है। नरसिंह ने कहा कि नशा ही सब अपराधों की जड़ है, इसलिए इसे समाप्त करना पुलिस और जनता का प्रथम कर्तव्य है। इस अवसर पर पूर्व सरपंच बिरम सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमार, सरपंच, संजीव कुमार आदि भी मौजूद रहे।