यूथ जिला कांग्रेस प्रवक्ता प्रवीन खापरा का ग्रामीणों ने किया स्वागत
सोनीपत, 16 सितंबर (हप्र)
टीम दीपेंद्र हुड्डा के सदस्य प्रवीन खापरा को कांग्रेस यूथ का जिला प्रवक्ता नियुक्त किये जाने पर उनके गांव नाथूपुर में स्वागत समारोह हुआ, इसमें हरियाणा कांग्रेस पीसीसी डेलीगेट जसपाल आंतिल भी शामिल हुए। उन्होंने प्रवीन खापरा का स्वागत किया और पार्टी की नीतियों का प्रचार जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। आंतिल ने बताया कि प्रवीन खापरा युवा कांग्रेस हलका उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। यूथ जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी मिलने के बाद खापरा अब और मजबूती से काम करेंगे। इस दौरान जिला प्रवक्ता बने प्रवीन खापरा ने पार्टी हाई कमान का आभार प्रकट किया और कहा कि वे अब पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत के साथ काम करेंगे। खापरा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा व पीसीसी डेलीगेट हरियाणा जसपाल आंतिल का भी आभार प्रकट किया। इस मौके विशाल चौहान, अमित दहिया, इंद्र बड़ौली, राहुल आंतिल, सुंदर दहिया, शेर सिंह, महावीर सिंह, जयकिशन, साहब सिंह, कर्मबीर, रामकिशन, रमेश पांचाल, रवि मेहरा, रण सिंह, रामफल व कुलदीप आदि भी मौजूद रहे।