अर्शमन का लेफ्टिनेंट बनने पर ग्रामीणों ने किया स्वागत
07:07 AM Dec 19, 2024 IST
Advertisement
कैथल (हप्र)
Advertisement
अर्शमन गौड़ के लेफ्टिनेंट बनने पर गांव प्योदा मे खुशी का माहौल है। पूरे गांव ने अर्शमन गौड़ की नियुक्ति पर खुशी मनाई। अर्शमन जैसे ही गांव में पहुंचे समस्त ग्रामवासियों व परिजनों ने फूल मालाओं से लाद दिया व पूरे जोश व उत्साह के साथ स्वागत किया। अर्शमन एनडीए पास करके तीन वर्षीय ट्रेनिंग के बाद सेना में अधिकारी के तौर पर नियुक्त हुए हैं। अर्शमन बचपन से ही होनहार व संस्कारी रहे हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल व नवमी से बारहवीं तक गुरुकुल कुरुक्षेत्र से पूरी की। उनके पिता मदन गोपाल हिंदी अध्यापक व माता उर्मिला शर्मा हिस्ट्री प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। इस अवसर पर उनके परिजन श्याम सुंदर, राजेन्द्र शास्त्री, रामफल शर्मा, विजेंद्र शर्मा, संजय शर्मा, अंग्रेज पाल, मोहन शर्मा, अर्श, हर्ष व स्पर्श आदि परिजन मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement