मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बिजली कटों से खफा ग्रामीणों ने पावर हाउस पर जड़ा ताला

10:17 AM Jul 14, 2024 IST
पानीपत के बापौली पावर हाउस के गेट पर बिजली समस्या से परेशान होकर ताला लगाते किसान। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 13 जुलाई (हप्र)
पानीपत के बापौली के पावर हाउस पर कई गांवों के किसानों ने शनिवार को बिजली कटों से परेशान होकर बिजली घर के मैन गेट पर ताला लगा दिया। किसान करीब दो घंटे तक नारेबाजी करते रहे। पानीपत किसान भवन के प्रधान सूरजभान रावल व अन्य किसानों ने कहा कि बापौली के 33 केवी पावर हाउस से संजौली, गढी भलौर व तारपुर सहित पांच गांवों के खेतों में बिजली की सप्लाई जाती है, लेकिन पिछले कई दिनों से किसानों को नाममात्र ही बिजली मिल रही है और बार-बार कट लग रहे है। आरोप है किसानों को सारा दिन में कुछ घंटे ही बिजली मिल पा रही है।
सूखने लगी धान की फसल
पर्याप्त बिजली न मिलने से किसानों द्वारा पहले लगाई गई धान की फसल पानी के अभाव में अब सूखने लगी है और किसानों ने अभी जो धान की रोपाई करनी है, वह भी पानी के अभाव में नहीं कर पा रहे है। पावर हाउस में मौजूद जेई जय नारायण ने किसानों को बताया कि कुछ बिजली की तारें कमजोर है और उनके चलते फ्यूज उड़ जाता है। जेई ने एसडीओ परमिंद्र से किसानों की फोन पर बात करवा कर आश्वासन दिया कि सोमवार तक कमजोर तारों को बदल दिया जाएगा। बिजली निगम के एसडीओ व जेई के आश्वासन पर किसान शांत हुए और उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सोमवार तक समाधान नहीं किया गया तो किसानों को मजबूरन पावर हाउस पर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement