मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पेयजल समस्या से परेशान ग्रामीणों ने जलघर पर जड़ा ताला

08:26 AM Jun 06, 2024 IST
चरखी दादरी के गांव रानीला में बुधवार को जलघर पर ताला जड़कर रोष जताते ग्रामीण। -हप्र

चरखी दादरी, 5 जून (हप्र)
भीषण गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या से परेशान गांव रानीला के ग्रामीणों ने बुधवार को रोष जताया। ग्रामीणों ने गांव के जलघर पर ताला जड़कर नारेबाजी कर शीघ्र समस्या के समाधान की मांग की। जनस्वास्थ्य विभाग के जेई मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत करवाते हुए ताला खुलवाया।
बता दें कि गांव रानीला में पेयजल समस्या के चलते ग्रामीण बुधवार को गांव के सांवड़ रोड स्थित जलघर पर एकत्रित हुए और वहां यशबीर सिंह, अनिता देवी की अगुवाई में जलघर को ताला लगा दिया। सूचना मिलने पर जनस्वास्थ्य विभाग के जेई मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को बृहस्पतिवार तक समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद बाद ग्रामीण शांत हुए और जलघर का ताला खोल दिया।

Advertisement

Advertisement