मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

11:16 AM Sep 14, 2024 IST

चरखी दादरी (हप्र) : नौरंगाबास राजपूतान में ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग को लेकर शुक्रवार को धरना दिया। ग्रामीणों ने उनकी मांग पूरी नहीं होने पर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने और किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेता को गांव में नहीं घुसने देने की चेतावनी दी है। धरना दे रहे ग्रामीणों ने कहा कि चाहे कोई पार्टी हो चुनाव से पहले अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य के साथ दूसरे वादे करती है लेकिन उन्हें धरातल पर लागू नहीं किया जाता है। उनके गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र भी नहीं है जिसके लिए उन्हें मामूली से उपचार व मरहम पट्‌टी के लिए भी बाहर जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वे कई बार उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग भी कर चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी मांग की ओर ध्यान नहीं दिया गया है। जिसके चलते निर्णय लिया है कि विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे और किसी भी पार्टी के नेता की गांव में एंट्री बैन की है।

Advertisement

Advertisement