ग्रामीणों ने नाभा थर्मल प्लांट के गेट के बाहर लगाया धरना
राजपुरा, 2 दिसंबर (निस)
नाभा थर्मल प्लांट के नजदीक के लगभग एक दर्जन गावों के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर थर्मल पावर प्लांट पर पहुंच कर गेट के आगे धरना दिया। उन्होंने थर्मल पावर मैनेजमेंट पर वादों को पूरा न करने के अारोप भी लगाये। इस मौके पर आप नेता व गांव शामदू निवासी जसविंदर जैलदार ने बताया कि जब थर्मल पावर प्लांट लगाया गया था तो नजदीक के गाव के लोगों को पहल के आधार पर नौकरी देने का वादा किया गया था, पर अब मैनेजमेंट बाहर के लोगों को नौकरियां दे रही है। वहीं लोग गांवों की सड़कों को चौड़ा करने और किनारे पर पेड़ व लाइटें लगाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि थर्मल प्लांट की बाऊंड्री न होने से जंगली जानवर किसानों की फसलों का नुकसान कर रहे हैं, किसानों को इसका भी मुआवजा दिया जाये। खबर लिखे जाने तक धरना देने वालों की मैनेजमेंट से बातचीत चल रही थी।