मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रामीणों ने झोली फैलाकर वापस मांगी जमीन

01:00 PM Jul 07, 2022 IST

गुरुग्राम, 6 जुलाई (हप्र)

Advertisement

मानेसर इलाके में 1810 एकड़ जमीन अधिग्रहण के सेक्शन 6 के नोटिस से परेशान 3 गांवों के किसानों ने केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह का आह‍्वान किया कि वे ही इस इलाके के लोगों की आखिरी उम्मीद हैं। इन्होंने झोली फैलाकर सांकेतिक तौर पर इस जमीन के सेक्शन 6 के नोटिस रद्द करवाने की मांग राव इंद्रजीत सिंह से की। कासन, सहरावण व कूकड़ोला गांव के ग्रामीण बीते करीब एक पखवाड़े से धरने पर बैठे हैं। इनका आरोप है कि सेक्शन 4 जारी किए जाने के 11 साल बाद जमीन अधिग्रहण का सेक्शन 6 जारी करना इस इलाके के लोगों को परेशान करने व नुकसान पहुंचाने का प्रयास है। बुधवार को धरना स्थल पर मौजूद लोगों ने सांकेतिक तौर पर झोली फैलाई और केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत का आह‍्वान करते हुए कहा कि वे इस इलाके की शान हैं और ग्रामीणों की आखिरी उम्मीद उन्हीं से है। ग्रामीणों ने कहा कि जमीन से सेक्शन 6 के नोटिस हटवाने की मांग को लेकर वे सभी नेताओं से मिल चुके हैं लेकिन किसी ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2011 में इस जमीन को अधिग्रहण करने के लिए सेक्शन 4 के नोटिस जारी किए गए थे। उस समय मुआवजा दर 52 लाख रुपये एकड़ निर्धारित की गई थी। अब 11 साल बाद सरकार इस जमीन के सेक्शन 6 के नोटिस इसी मुआवजा दर पर अधिग्रहण करना चाहती है। ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले को लेकर वे सीएम मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह व विधायक सत्यप्रकाश जरावता से भी मिल चुके हैं लेकिन किसी भी नेता ने अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं की।

Advertisement

Advertisement
Tags :
ग्रामीणोंफैलाकरमांगी,