For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ग्रामीणों ने सब सेंटर पर जड़ा लगाया, आत्मदाह की चेतावनी

08:35 AM Nov 09, 2024 IST
ग्रामीणों ने सब सेंटर पर जड़ा लगाया  आत्मदाह की चेतावनी
भिवानी के गांव देवसर स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगाकर धरना देते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 8 नवंबर (हप्र)
देवसर गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा फॉगिंग करवाने में आनाकानी करने के विरोध में शुक्रवार को ग्राम पंचायत व ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।
ग्रामीणों ने सरपंच के नेतृत्व में स्वास्थ्य सब सेंटर पर तालाबंदी कर दी और उसके बाहर धरना शुरू कर दिया। धरने के दौरान ग्रामीणों ने सिविल सर्जन व देवसर गांव के सब सेंटर में नियुक्त एमपीएचडब्ल्यू डॉ. प्रवीन के तबादले की मांग की। उन्होंने कहा कि 10 नवंबर तक उक्त दोनों अधिकारियों का तबादला नहीं किया तो वे धरनास्थल पर ही आत्मदाह कर लेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
उल्लेखनीय हैं कि गांव देवसर पर मलेरिया, डेंगू व वायरल बुखार का प्रकोप फैला हुआ हैं, जिस कारण गांव में लगभग 200 मरीज बुखार से पीड़ित हैं, जो भिवानी, बापोड़ा, दिनोद, हिसार के सरकारी व निजी अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।
गांव में एक नवजात बच्चे की डेंगू से मौत भी हो चुकी हैं और फिलहाल सरकारी रिकार्ड में छह मरीज उपचाराधीन हैं। गांव में मच्छरों के प्रकोप के कारण बढ़ते मलेरिया, डेंगू व बुखार के बचाव के लिए गांव के सब सेंटर में नियुक्त एमपीएचडब्ल्यू डॉ. प्रवीन को अनेक बार फॉगिंग करवाने की बात कही गई, लेकिन अनेक बार कहने पर भी उन्होंने फॉगिंग नहीं करवाई।
सरपंच संजय देवसर ने बताया कि एमपीएचडब्ल्यू डॉ. प्रवीन से जब फोन पर बात करते हैं तो वह अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। इसके बाद उन्होंने सिविल सर्जन से फॉगिंग करवाने व एमपीएचडब्ल्यू डॉ. प्रवीन की शिकायत की, जिस पर सिविल सर्जन ने भी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया, जिसके रोषस्वरूप ग्रामीणों ने सीएमओ व एमपीएचडब्ल्यू डॉ. प्रवीन के तबादले की मांग को लेकर सुबह सब सेंटर पर तालाबंदी कर दी और धरना लगा दिया। इसके साथ ही उन्होंने 10 नवंबर तक समाधान नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी। धरनास्थल पर सुरेंद्र पंच, सुभाष परमार, महेंद्र टेलर, शेरिसंह चौहान, ललित माड़ा, विक्की परमार आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement