For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बाढ़ में फंसे चालक को ग्रामीणों ने निकाला

10:27 AM Jul 11, 2024 IST
बाढ़ में फंसे चालक को ग्रामीणों ने निकाला
Advertisement

पिंजौर (निस) : निर्माणाधीन पिंजौर-सुखोमाजरी बाईपास पर सूरजपुर रेलवे पुल के नीचे बुधवार को नदी में बाई अचानक बाढ़ में एक कैंटर फंस गया । उसमें चालक भी था। नदी में पानी इतना अधिक आया कि चालक निकल नहीं पाया। किसी तरह केबिन से निकलकर वह कैंटर की छत से होता हुआ पीछे ट्राली में चढ़ गया। चालक को फंसा देख आसपास ग्रामीणों की भीड़ इकट्टा हो गई। ग्रामीणों ने एक रस्सी चालक की ओर फेंकी जिसे पकड़कर चालक ने नदी में छंलाग लगा दी तुरंत नदी किनारे खड़े लोग उसे रस्सी से खींचकर सुरक्षित किनारे पर ले आए। जिस तेज गति से नदी में पानी का बहाव बढ़ता जा रहा था उसके अनुसार कैंटर भी पानी में बह जाता। आज के इस हादसे पर विधायक प्रदीप चौधरी ने सरकार की निंदा करते हुए कहा कि गत माह बाईपास के निरीक्षण के दौरान एनएचएआई अधिकारियों ने 30 जून तक बनकर तैयार हो चुकी सिंगल लेन को वाहनों के लिए खोलने को कहा था लेकिन आज तक सड़क नहीं खोली।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×