मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

ग्रामीणों ने गांव में ही राशन बांटने को लेकर किया प्रदर्शन

08:34 AM Jul 19, 2024 IST
पानीपत में हरिद्वार हाईवे स्थित गांव रामडा आर के ग्रामीण गांव में राशन बांटने को लेकर प्रदर्शन करते हुए। -हप्र

पानीपत, 18 जुलाई (हप्र)
पानीपत में यमुना पुल के पास हरिद्वार हाईवे स्थित गांव रामडा आर के ग्रामीणों ने हाईवे पर ही बने गांव रामडा के स्वागत द्वार के पास खड़े होकर बृहस्पतिवार को डिपो संचालक द्वार गांव में राशन नहीं बांटने के विरोध में प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि डिपो संचालक द्वार गांव में राशन नहीं बांटा जाता और डिपो संचालक द्वार उनको गांव झांबा या तामशाबाद आदि से राशन लेकर आने को कहा जाता है।
दूसरे गांवों में राशन लेने बहुत कम लोग ही जा पाते हैं और इससे पात्र लोगों को राशन नहीं मिल पाता। राशन डिपो को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मौके पर ही गांव के सरपंच प्रदीप कश्यप को बुलाया और सरपंच ने बताया कि उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को पहले भी कई बार इसको लेकर मांग की गई है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि अब भी उनके गांव में ही राशन नहीं बांटा गया वे इस मामले में मुख्यमंत्री या संबंधित मंत्री से मिलकर समाधान की मांग करेंगे।
इस अवसर पर आरीफ, प्याजा, यामिन, राकेश, खुर्शीदा, सतपाल व याकिस आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement