मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नाला निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने पर ग्रामीणों ने जताया विरोध

10:27 AM Jul 22, 2024 IST
कनीना के गाहड़ा गांव में बनाया जा रहा नाला। -निस

कनीना, 21 जुलाई (निस)
कनीना सबडिवीजन के गांव गाहड़ा में बनाए जा रहे नाले में कथित तौर पर घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल करने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया है। आरोप है िक 30 लाख रुपए की लागत से सड़क मार्ग के दोनों और बनाए जा रहे 300 मीटर लंबे निकासी के नाले निर्माण में ठेकेदार की ओर से निम्न गुणवत्ता वाला मैटीरियल लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यह नाला लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाया जा रहा है। नाले का निर्माण कार्य आरएसआर कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है। ग्रामीणों सुरेश, सज्जन सिंह ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में बहुत ही निम्न स्तर की ईंट व अन्य घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि नाले में नाम मात्र का सीमेंट प्रयोग किया जा रहा है, जिससे बरसात में ही नाला क्षतिग्रस्त होने की संभावना बन रही है।
इस बारे में एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने बताया कि ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उस मैटीरियल को हटवा कर पुन: नाले का निर्माण करवाया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के जेई जितेंद्र कुमार ने बताया कि ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री लगाई जा रही है तो कार्य को बंद करवा कर नए सिरे से बढ़िया निर्माण सामग्री प्रयोग में लाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement