सड़कों की रिपेयर न होने पर ग्रामीणों ने एक्सप्रेस-वे निर्माण एजेंसी के खिलाफ किया प्रदर्शन
कलायत, 9 सितंबर (निस)
ओवरलोड डंपरों के कारण टूटी ग्रामीण सड़कों की रिपेयर न किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने एक्सप्रेस-वे निर्माण एजेंसी के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। सोमवार को गांव खरक पांडवा स्थित दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे के नजदीक निर्माणधीन टोल प्लाजा के पास ग्रामीण तंबू लगाकर बीच रास्ते पर बैठ गए। ग्रामीणों और भारतीय किसान यूनियन सदस्यों द्वारा सड़क की रिपेयर होने तक धरना जारी रखने का ऐलान किया है। भारतीय किसान यूनियन सदस्य व ग्रामीण गुरनाम सिंह सहारण, सोनू राजमल, उदय सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि ओवरलोड डंपरों के कारण क्षेत्र की लगभग सभी सड़कें टूट चुकी हैं। धूल के उड़ते गुब्बार के कारण प्रतिदिन वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर रिपेयर कार्य जल्द नहीं हुआ तो वे एक्सप्रेस-वे निर्माण से संबंधित कोई कार्य नहीं होने देंगे।