अटेली उपमंडल बनाने में देरी के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
मंडी अटेली, 17 अगस्त (निस)
प्रदेश सरकार द्वारा अटेली को उपमंडल बनाने में हो रही देरी के खिलाफ बसपा नेता ठाकुर अतरलाल के नेतृत्व में शनिवार को गांव धनौन्दा में ग्रामीणों ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में पोस्टर लेकर अटेली को उपमंडल बनाओ, युवाओं को रोजगार दो, अटेली हलके में आईएम.टी बनाओ आदि के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व बसपा नेता अतरलाल ने किया और कहा कि उनकी प्राथमिकता अटेली को खेल, शिक्षा और रोजगार में आगे बढ़ाने की है। परन्तु राज्य सरकार पिछले 10 साल से अटेली क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। जिसका नतीजा है कि इलाके में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम है न कोई खेल विश्वविद्यालय, न खेल महाविद्यालय और न साईं का सेंटर है। विधानसभा क्षेत्र के 104 गांवों के बीस हजार शिक्षित युवा बेरोजगार हैं। उन्होंने कहा कि अब इलाके की जनता जागृत हो चुकी है और भेदभाव बर्दाश्त नहीं करेगी। अपना हक लेकर रहेगी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रधान शेर सिंह यादव, भाग सिंह तंवर, दान सिंह प्रजापत, कैलाश सेठ सूबेदार ओमकार, राजेश कुमार, निलेश, रामनिवास, रितेश, रामसिंह, धर्मेन्द्र, विजय सिंह, योगेन्द्र मौजूद रहे।