मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा उम्मीदवार मोहन लाल बड़ौली का ग्रामीणों ने किया विरोध

08:16 AM Apr 05, 2024 IST
जुलाना क्षेत्र के नंदगढ़ गांव में भाजपा उम्मीदवार मोहनलाल बड़ौली से विकास कार्यों को लेकर सवाल-जवाब करते ग्रामीण। -हप्र

जींद (जुलाना), 4 अप्रैल(हप्र)
सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मोहन लाल बड़ौली को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। लोग उनसे सरकार द्वारा विकास कार्य न करवाये जाने के बारे में पूछ रहे हैं। अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत भाजपा उम्मीदवार मोहनलाल बड़ौली बुधवार की शाम जुलाना विधानसभा क्षेत्र के नंदगढ़ गांव पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने बोलना शुरू किया तो अचानक की कुछ ग्रामीण सामने आये और उनसे पूछा कि पिछले दस वर्ष के भाजपा सरकार के शासनकाल में उनके गांव में कोई विकास कार्य नहीं हुए हैं। पहले सरकार द्वारा गांव में किये गये विकास कार्यों का हिसाब-किताब दीजिए। इस पर बड़ौली ने कहा कि पहले क्या-क्या विकास कार्य हुए हैं,उनके बारे में तो पूर्व सांसद रमेश कौशिक ही बता सकते हैं। उन्होंने कहा,‘आप मेरे साथ गाड़ी में बैठो, आपको पूर्व सांसद रमेश कौशिक के पास ले चलता हूं, फिर उनसे पूछ लेना क्यों नहीं हुए विकास के काम।’ ग्रामीणों ने बड़ौली से कहा कि फिर आप यहां किसलिए आए हैं। बड़ौली बोले कि वह नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने आए हैं। इसके साथ ही ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप नारेबाजी कर दी और बड़ौली भी ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हुए समर्थकों के साथ सभा स्थल से निकल गये। इस घटना का वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement

‘लोग वोट की चोट से देेंगे असली जवाब’

परमेंद्र सिंह ढुल

भाजपा उम्मीदवार मोहन लाल बड़ौली से जुलाना क्षेत्र के नंदगढ़ गांव में लोगों से सवाल-जवाब करने के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जुलाना के पूर्व विधायक परमेंद्र सिंह ढुल ने कहा कि लोग भाजपा सरकार से पूरी तरह तंग हैं। यही कारण है कि चुनावी सभाओं में लोग उनसे सवाल जवाब कर रहे हैंं। लेकिन लोग भाजपा सरकार को असली जवाब मतदान के दिन वोट की चोट से देंगे। पूर्व विधायक परमेंद्र सिंह ढुल ने कहा कि हरियाणा में जनता भाजपा को सबक सीखाने के मूड में है।

Advertisement
Advertisement