गलत रिपोर्ट बनाकर देने पर मुगलपुरा के ग्रामीणों का धरना जारी
उकलाना मंडी, 9 जुलाई (निस)
गांव मुगलपुरा के ग्रामीण 13 जून से गांव की गली नंबर 745 की पैमाइश करवाने को लेकर खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय के सामने बैठे हैं और ग्रामीणों ने आज बताया कि खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राहुल श्योकंद व एसईपीओ बलजीत सिंह ने हमारी नेगेटिव रिपोर्ट बनाकर उच्चअधिकारियों को भेजी है, इन लोगों ने सरपंच राजपति व ब्लॉक समिति रजत उर्फ काली को बचाया है। ग्रामीणों ने कहा कि गत रात्रि सरपंच राजपति ने निजी तौर पर पैमाइश करवाकर स्वयं अपना मकान तोड़ दिया क्योंकि उसका स्वयं का मकान अवैध कब्जे में है।
पहले हाईकोर्ट के आदेश पर गली नं. 745 की पैमाईश हुई थी, जिसमें कई अवैध कब्जाधारियों के मकान तोड़े गए थे, फिर सरपंच ने एसडीएम को कहकर गली नंबर 745 की पैमाइश रुकवा दी। 745 गली नंबर की पैमाइश करने से कई घरों ने अवैध कब्जे जो कर रखे हैं वे टूटेंगे, जिसमें सरपंच ने अपना घर की निजी पैमाइश करवाकर घर को तोड़ना शुरू कर दिया है जबकि सरपंच प्रतिनिधि लोगों को कह रहा है कि मैं तो घर को रेनोवेट करवा रहा हूं।
वही खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने रिपोर्ट में लिखा कि ब्लॉक समिति सदस्य रजत उर्फ काली ने पेड़ नहीं कटवाए हैं बल्कि ये तूफान में गिरे हैं, जबकि पहले की रिपोर्ट में दो पेड़ काटने का जिक्र है। वही ग्रामीणों ने बताया कि 18-19 पेड़ काटे गए हैं और पेड़ों को काटकर उनकी लकड़ियां बेच दी गई हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि उकलाना का खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय के ये दोनों अधिकारी इनको बचाने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि उनका धरना अनिश्चितकालीन है और उनकी उच्च अधिकारियों से गुजारिश है कि इस मामले की जल्द निष्पक्ष जांच करके दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।