मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निलंबित सरपंच के समर्थन में आए करसोला के ग्रामीण

10:46 AM Dec 03, 2024 IST
जुलाना क्षेत्र के करसोला गांव में सोमवार को पंचायत में मौजूद ग्रामीण। -हप्र

जींद (जुलाना), 2 दिसंबर (हप्र)
जुलाना क्षेत्र के करसोला गांव के सरपंच को निलंबित करने पर ग्रामीण सरपंच के समर्थन में आ गए हैं। सोमवार को ग्रामीणों ने पंचायत कर इसका ऐलान किया। पंचायत की अध्यक्षता पूर्व सरपंच रामफल ने की। गौरतलब है कि सरपंच महेंद्र लाठर को तालाब की जमीन पर चौपाल बनाने के मामले में उपायुक्त ने सस्पेंड किया हुआ है। करसोला गांव निवासी सुमित कुमार ने शिकायत दी थी कि करसोला गांव के सरपंच ने तालाब की जमीन पर चौपाल बना दी और मिट्टी डालकर तालाब को खत्म करने का प्रयास किया है। सरपंच ने जिस किला नंबर पर ई टेंडरिंग के तहत चौपाल का निर्माण करवाया है, वह जमीन तालाब के लिए निर्धारित है। नियम के अनुसार तालाब की जमीन पर कोई भी अन्य कार्य नहीं किया जा सकता। गत 21 अक्तूबर को करसोला गांव के सरपंच को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि सरपंच द्वारा 200 वर्ग गज में चौपाल का निर्माण करवाया गया है। जांच के लिए कमेटी नियुक्त की गई और रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी गई। रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर करसोला गांव के सरपंच को सस्पेंड किया गया। पंचायत की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सरपंच रामफल लाठर ने कहा कि प्रशासन ने सरपंच महेंद्र के साथ अन्याय किया है। बिना जांच किए ही सरपंच को सस्पेंड कर दिया। जहां तालाब की जमीन बताई गई है, वहां पर कोई तालाब नहीं है। इसके अलावा पहले भी शामलात भूमि पर निर्माण कार्य होते रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर 2 दिन में सरपंच को बहाल नहीं किया तो ग्रामीण जींद-रोहतक मार्ग पर जाम लगाएंगे।

Advertisement

Advertisement