मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध कब्जा हटाने की मांग पर डीसी से मिले देवरड़ के ग्रामीण

10:38 AM Oct 16, 2024 IST
जींद में मंगलवार को उपायुक्त से मिलने पहुंचे देवरड़ गांव के ग्रामीण। -हप्र

जींद (जुलाना), 15 अक्तूबर(हप्र)
जुलाना क्षेत्र के देवरड़ गांव से अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर ग्रामीण मंगलवार जिला मुख्यालय पहुंचे और उपायुक्त से मिले। सरपंच सुनील, वजीर, कुलदीप, सुनील आदि ग्रामीणों ने बताया कि देवरड़ गांव में पीडब्ल्यूडी विभाग का रोड़ है,जिसकी चौड़ाई 58 और कुछ दूरी तक 66 फीट है। लेकिन कुछ ग्रामीणों ने अवैध कब्जा किया हुआ है। जिस कारण सड़क के दोनों और नाला बनाने में परेशानी हो रही है। नाला नहीं बनने से गंदे पानी की निकासी व्यवस्था नहीं हो पा रही है ,जिससे सड़क पर गंदा पानी फैल जाता है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग को इसकी कई बार शिकायत भी दी,लेकिन कोई भी समाधान नहीं हो पाया है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द अवैध कब्जा हटाया जाए ताकि उन्हें हो रही परेशानियों से निजात मिल सके।

Advertisement

Advertisement