मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुस्लिम युवक से विवाह पर ग्रामीणों की आपत्ति, पंचायत ने कहा-दो दिन में सुलझाओ मामला

10:36 AM Jul 10, 2025 IST
चरखी दादरी के गांव महराणा में युवक के निवास के बाहर तैनात पुलिसकर्मी। (इनसेट) निकाह का प्रमाण पत्र। -हप्र

चरखी दादरी, 9 जुलाई (हप्र)
गांव महराणा में विशेष समुदाय के युवक द्वारा गांव की ही हिंदू लड़की से शादी करने का मामला सामने आने के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई है। युवक ने पहले लड़की से निकाह किया और बाद में हाईकोर्ट से सुरक्षा की मांग की। जब अदालत ने दादरी एसपी को मामले में संज्ञान लेने के आदेश दिए, तब ग्रामीणों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी हुई। बुधवार को दिनभर गांव के मौजिज लोगों ने मामले को सुलझाने के प्रयास किए। देर शाम पंचायत बुलाई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि युवक और युवती को दो दिन का समय दिया जाए। यदि तब तक समाधान नहीं निकला, तो तीन गांवों की संयुक्त पंचायत बुलाकर फैसला लिया जाएगा। गौरतलब है कि मुस्लिम समाज के युवक और हिंदू लड़की के बीच विवाह की खबर से गांव में रोष फैल गया। युवक के परिजनों की गांव में दुकान भी बंद करवा दी गई। लड़की के पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई थी। मामला गंभीर होने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गांव में सुरक्षा व्यवस्था के तहत बल तैनात कर दिया गया।

Advertisement

समझौते की हो रही कोशिशें

हालांकि दोनों पक्षों के बीच समझौते की कोशिशें जारी रहीं, लेकिन अंततः पुलिस ने लड़की का बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज करवाया और दोनों को सेफ हाउस भेज दिया। सरपंच मुकेश कुमार ने बताया कि पंचायत में गांव का आपसी भाईचारा बनाए रखने पर चर्चा हुई और फिलहाल दो दिन की मोहलत दी गई है।

Advertisement
Advertisement