मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पिचौपा कलां माइनिंग में ग्रामीणों ने रात को दिया पहरा

07:27 AM Jan 18, 2025 IST
चरखी दादरी के माइनिंग क्षेत्र में रात को पहरा देते ग्रामीण। -हप्र

चरखी दादरी, 17 जनवरी (हप्र)
पिचौपा कलां माइनिंग जोन के पहाड़ में मिट्‌टी खिसकने की घटना के बाद ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत की ओर से रात के समय पहरा दिया। वहीं मामले को लेकर बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास सहित प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाकर मामले बारे ग्रामीणों द्वारा अवगत कराने का निर्णय लिया है।
बता दें कि बुधवार शाम को पिचौपा कलां माइनिंग क्षेत्र में पहाड़ की मिट्‌टी खिसकने का मामला सामने आया था, जिसका ग्रामीणों द्वारा लाइव विडियो भी बनाया था जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गांव के सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को शक है कि मामला बड़ा है। ऐसे में ग्राम पंचायत ने करीब दस लोगों के साथ माइनिंग क्षेत्र में रात को पहरा लगाया है। वहीं विधायक उमेद पातुवास ने बताया कि माइनिंग जोन में कोई हादसा नहीं हुआ, मिट्‌टी खिसकने की सूचना मिली है। वे स्वयं अधिकारियों के साथ शनिवार को क्षेत्र का दौरा कर निरीक्षण करेंगे।

Advertisement

Advertisement