For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

तीन दिन से ग्रामीण बांध बनाने में जुटे

10:35 AM Jul 15, 2023 IST
तीन दिन से ग्रामीण बांध बनाने में जुटे
पिहोवा में ट्रैक्टर पर बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा करते राज्यमंत्री संदीप सिंह। -निस
Advertisement

पिहोवा, 14 जुलाई (निस)
पिहोवा क्षेत्र में पानी का ताडंव अभी भी जारी है। दीवाना कराह साहिब, हेलवा, मांगना अधोया , कुपियां प्लाट गांवों में अभी भी भारी जलभराव है। इस क्षेत्र के लोग डर के साये में जी रहे हैं। वहीं कई इलाकों में जलभराव कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। इन क्षेत्रों में धीरे-धीरे पानी कम होता जा रहा है। बाढ़ से कराह साहिब, दीवाना, मोहनपुर, कलसा की पूरी बेल्ट प्रभावित है। मारकंडा नदी के ओवरफ्लो ने इस क्षेत्र में तबाही मचाई हुई है। हजारों एकड़ फसलें पानी में डूब चुकी हैं। वहीं हिंदुस्तान शिवसेना के जिलाध्यक्ष जगीर मोर ने गुलडेरा, मांगना आदि गांवों में जाकर ग्रामीणो से बात की । ग्रामीण नरेन्द्र सिंह , हन्नी , बिल्लू दहिया , बिट्टु ने बताया की वह पिछले तीन दिनों से गांव के चारो ओर बांध बनाने में लगे हुए है। इस काम में 10 से भी ज्यादा ट्रैक्टर लगा रखे है। अभी तक प्रशासन की ओर से उन्हे कोई मदद नहीं मिली। ग्रामीण अपने स्तर पर ही दिन रात काम में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि अभी तक आस पास के बाढ़ग्रस्त डेरो व गांवों की भी किसी ने सुध नहीं ली।
राज्य मंत्री संदीप सिंह ने आज बाढ़ ग्रस्त गांवों दीवाना, कराह साहिब, हेलवा, मांगना ,अधोया आदि के डेरों में ट्रैक्टर पर पीड़ितों से मिलने पहुंचे। बाढ़ में फंसे लोगों ने मंत्री के समक्ष गुहार लगाई कि उनकी दवाइयां खत्म हो चुकी हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फोन करके गांव में तुरंत ट्रैक्टर-ट्राली के जरिए दवाइयां और डॉक्टरों की टीम भेजने के निर्देश दिए। मंत्री के आदेश पर गांव के गुरुद्वारा साहिब में व्यवस्था की गई है। वहीं स्वामी संदीप ओंकार टीम ने बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा किया तथा लोगो में लंगर वितरित किया। स्वामी संदीप ओंकार ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के साथ सरकार की अनदेखी ने अधिक तबाही मचाई।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×