For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हाईवे पर शव रखकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

07:43 AM Jul 13, 2023 IST
हाईवे पर शव रखकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
पलवल में बुधवार को हाईवे जाम में फंसे राहगीर व वाहन चालक।-हप्र
Advertisement

पलवल, 12 जुलाई (हप्र)
लघु सचिवालय के नजदीक नेशनल हाईवे-19 पर सडक पार करते समय कार ने एक किसान को टक्कर मार बुरी तरह से कुचल दिया। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार उसे काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई। इस हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही किसान के परिजन व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर शव रखकर रोड जाम कर दिया। मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया और लोगों को समझाया। बाद में पुलिस ने मामला दर्ज कर जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टर्माटम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। कुसलीपुर गांव निवासी किसान कृष्णपाल बुधवार को सुबह नेशनल हाईवे-19 को पैदल पार कर अपने खेतों से घर के लिए जा रहा था कि तभी एक गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि किसान को काफी दूर तक सडक पर घसीटते हुए ले गई। मामले की सूचना मिलते ही किसान के परिजन व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लेकिन तब तक किसान की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस व एम्बुलेंस को दे दी थी। लेकिन एक घंटे तक न तो मौके पर एम्बुलेंस पहुंची और न ही पुलिस। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर शव के साथ पत्थर व ट्रैक्टर लगाकर जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और फोन कर मौके पर एंबुलेंस बुला लिया। जाम लगा रहे किसानों को समझा-बुझाकर पुलिस ने जाम को खुलवा दिया।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×