गंदे पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने लघु सचिवालय पर किया प्रदर्शन
रोहतक, 11 दिसंबर (निस)
रैनकपुरा गांव के ग्रामीणों ने गंदे पानी की समस्या को लेकर बुधवार को लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया और प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि वे पिछले कई माह से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। इस बारे में कई बार आला अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक नया बूस्टर शुरू नहीं होगा तब तक यह समस्या बनी रहेगी। बुधवार को काफी संख्या में रैनकपुरा के ग्रामीण लघु सचिवालय पहुंचे और सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण राजेश व अजित सिंह ने बताया कि उनके गांव में चार सौ के करीब घर हैं। पूरे गांव में वर्षाे से पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। उन्होंने यह शिकायत कष्ट निवारण समिति की मीटिंग में दी जिसमें प्रसासन को समस्या खत्म करने के निर्देश दिए गये थे।