For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ग्रामीणों का ऐलान, चकबंदी नहीं तो चुनाव का करेंगे बहिष्कार

10:24 AM Apr 25, 2024 IST
ग्रामीणों का ऐलान  चकबंदी नहीं तो चुनाव का करेंगे बहिष्कार
Advertisement

चरखी दादरी, 24 अप्रैल (हप्र)
गांव माई खुर्द में बुधवार को ग्रामीणों ने चकबंदी को लेकर पंचायत का आयोजन किया। इसमें ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया। सरपंच कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में हुई पंचायत के दौरान निर्णय लिया गया कि चकबंदी का कार्य जल्द मैनुअल नहीं करवाया गया, तो ग्रामीण लोकसभा व विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
ग्रामीणों ने पंचायत में बताया कि पिछले काफी समय से उनके गांव में चकबंदी नहीं हुई है। इसे लेकर वे क‌ई बार जिला प्रशासन, पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह व विधायक नैना चौटाला से भी मिल चुके हैं। रामकिशन, हरबंस नंबरदार ने बताया कि ग्रामीणों की मांग है कि चकबंदी का कार्य मैनुअल करवाया जाए। जबकि प्रशासन द्वारा हरसेक कंपनी से चकबंदी कार्य करवाने का लेटर जारी किया गया है, जिसको लेकर ग्रामीणों मे भारी रोष है। इस अवसर पर अनिल शर्मा, हरिसिंह शर्मा, प्रदीप, हनुमान प्रसाद, विरेन्द्र, विद्यानंद, बलबीर सिंह, रामफल, हवासिंह आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×