For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फ्लाईओवर की मांग को लेकर हाईवे पर उतरे ग्रामीण

08:36 AM Dec 12, 2024 IST
फ्लाईओवर की मांग को लेकर हाईवे पर उतरे ग्रामीण
झज्जर-सोनीपत मार्ग पर गांव गिरावड़ के पास नेशनल हाईवे जाम के दौरान ग्रामीणों को समझाते पुलिसअधिकारी। -हप्र
Advertisement

झज्जर, 11 दिसंबर (हप्र)
झज्जर में सड़क क्रॉिसंग की समस्या से जूझ रहे गांव गिरावड़ और सुर्खपुर के ग्रामीण बुधवार को सड़कों पर उतर आए। उन्होंने गांव गिरावड़ में वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज के पास सोनीपत हाईवे को जाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि यहां पर स्पीड ब्रेकर और फ्लाईओवर बनाए जाएं।
ग्रामीणों का कहना है कि सोनीपत हाईवे साल 2019 में बनकर तैयार हुआ था, लेकिन तब से ही गांव सुर्खपुर, गिरावड़, बिरधाना सहित क्षेत्र के पांच गांवों के ग्रामीण सड़क क्रासिंग की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों को जहां दिनभर अपने खेतों में आवागमन करना पड़ता है, वहीं इन गांवों के स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे भी सड़क क्रासिंग की समस्या से प्रभावित हैं। यहां आए दिन दुर्घटना का खतरा बना रहता है, और बैरिकेटिंग की स्थिति ने इस समस्या को और बढ़ा दिया है। उनका कहना है कि इस समस्या का स्थायी समाधान केवल यहां स्पीड ब्रेकर और फ्लाईओवर बनाने से ही हो सकता है। ग्रामीणों ने सोनीपत हाईवे पर सड़क के बीच में अवरोधक लगाकर बैठकर लगभग एक घंटे तक हाईवे को जाम किया। इस कारण इस व्यस्त सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
जैसे ही जाम की सूचना प्रशासन को मिली, उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय नायब तहसीलदार और एसीपी अनिल को मौके पर भेजा। काफी देर तक समझाए-बुझाए जाने के बाद ग्रामीण जाम खोलने को राजी हुए। अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का स्थायी समाधान कुछ दिनों में कर दिया जाएगा। जाम खोलने के बाद ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते उनकी समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ, तो वे फिर से यहां धरना देंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement