मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोपी विशाल का ग्रामीणों ने किया बॉयकाट

09:03 AM Jun 30, 2025 IST
गांव पुंसिका में पंचायत में जासूस विशाल के बॉयकाट करते ग्रामीण। -हप्र

रेवाड़ी, 29 जून (हप्र)
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले पुंसिका के नौ सेना क्लर्क विशाल यादव का मामला तूल पकडऩे लगा है। रविवार को गांव पुंसिका में पंचायत कर ग्रामीणों ने विशाल यादव से बॉयकाट कर लिया है। पंचायत में फैसला किया गया कि कोई भी ग्रामीण विशाल यादव के संपर्क में नहीं रहेगा।
ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में हर चौथे घर से एक व्यक्ति सेना में सेवाएं दे रहा है। ऐसे देशभक्त गांव के लडक़े ने इंटरनेशनल लेवल पर गांव का अपमान करा दिया। अब आरोपी के साथ गांव का कोई भी व्यक्ति रिश्ता नहीं रखेगा। हालांकि, बायकॉट का यह फैसला कोर्ट से केस का निर्णय आने पर बदला जा सकता है। बता दें कि विशाल यादव को राजस्थान इंटेलिजेंस ने 16 जून को दिल्ली से घर आते समय मानेसर में घेरकर गिरफ्तार कर लिया था। उस पर आरोप है कि उसने पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से चलाए ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को भेजी थी। उसके बैंक खाते में इंटेलिजेंस को पाकिस्तान से हुए ट्रांजेक्शन भी मिले हैं। विशाल यादव को बीते गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 4 दिन की रिमांड पर भेजा गया है। विशाल यादव पर जासूसी के आरोप लगने और उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके पैतृक गांव पुंसिका में रविवार को पंचायत बुलाई गई। इस पंचायत में मौजूद सभी पंचों और लोगों की सहमति से फैसला लिया गया कि आरोपी का सोशल बायकॉट रखा जाएगा।

Advertisement

Advertisement