मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रामीणों ने हिसार-चंडीगढ़ हाईवे किया जाम

09:48 AM Jul 12, 2023 IST
कैथल में मंगलवार को अपहृत लड़की को बरामद करने की मांग को लेकर जाम लगाते ग्रामीण। -हप्र

कैथल, 11 जुलाई (हप्र)
गांव सेगा से अपहृत लड़की का सुराग न लगने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह तितरम मोड़ के नजदीक हिसार चंडीगढ़ हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने थाना में पहुंचकर भी हंगामा किया। सूचना पाकर डीएसपी सज्जन कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
जाम लगा रही महिलाओं का कहना था कि कैथल के गांव सेगा में मंदिर जा रही युवती का चार युवकों ने अपहरण कर लिया। युवक रविवार देर शाम युवती को जबरदस्ती कार में उठाकर ले गए थे। ग्रामीणों ने वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दी थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर तो पहुंची थी लेकिन अभी तक लड़की का कोई सुराग नहीं लगा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर आरोपी युवकों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। जिससे गांव के लोगों में रोष है।

Advertisement

लड़की को शीघ्र बरामद करने का दिया आश्वासन
कलायत के डीएसपी सज्जन सिंह ने बताया कि पुलिस लड़की को बरामद करने के नजदीक पहुंच गई है। उन्होंने गांव वालों को समझा दिया है। जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Tags :
ग्रामीणोंहाईवेहिसार-चंडीगढ़