मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नंदगांव में स्कूल और मंदिर मार्ग पर जलभराव से ग्रामीण परेशान

10:51 AM Jul 12, 2025 IST
भिवानी में शुक्रवार को प्रशासन के खिलाफ रोष जताते ग्रामीण। -हप्र

भिवानी, 11 जुलाई (हप्र)
जिले के गांव नंदगांव में स्कूल और बाबा पूर्णानंद गिरी मंदिर को जाने वाले मुख्य मार्ग पर गहरा जलभराव ग्रामीणों के लिए गंभीर समस्या बन गया है। यह समस्या सिर्फ राहगीरों तक सीमित नहीं है, बल्कि पनघट पर पानी भरने आने वाली महिलाओं को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार जलभराव से परेशान ग्रामीणों ने अब प्रशासन के खिलाफ रोष जताते हुए इसके शीघ्र समाधान की गुहार लगाई है। ग्रामीण सूबेदार राजवीर सिंह, रामस्वरूप गजराज सिंह, रामकुमार, सतबीर पूर्व पंच, महेंद्र टेलर, रतीभान, सोनू, संजय का कहना है कि यह मार्ग गांव के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी से होकर बच्चे स्कूल जाते हैं और ग्रामीण व श्रद्धालु बाबा पूर्णानंद गिरी मंदिर पहुंचते हैं। बारिश के दिनों में तो स्थिति और भी बदतर हो जाती है, जब पूरा रास्ता तालाब में तब्दील हो जाता है। कीचड़ और गंदे पानी से होकर गुजरना हर किसी के लिए मुश्किल और जोखिम भरा हो जाता है। इस मौके पर सरताज देवी, राजवंती देवी, मीनू यादव, बिमला देवी, धनपति देवी, रीना यादव ने कहा कि उन्हें पनघट से पानी लाने के लिए इसी रास्ते से होकर जाना पड़ता है। घुटनों तक भरे पानी में चलकर पानी लाना बहुत मुश्किल होता है।

Advertisement

Advertisement