मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खरक पांडवा अंडरपास में जलभराव से ग्रामीण परेशान

08:57 AM Jul 01, 2025 IST

कलायत, 30 जून (निस)
राष्ट्रीय राजमार्ग-152 पर खरक पांडवा गांव के पास बने अंडरपास में कई सालों से बरसात का पानी भरने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चे, कॉलेज की छात्राएं, बुजुर्ग और बाइक चालक जान जोखिम में डालकर इस जलमग्न अंडरपास को पार करने को मजबूर हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर जय बाबा पागल पीर गौ चिकित्सालय ट्रस्ट, खरक पांडवा के अध्यक्ष पंडित बलबीर सिंह और अन्य सदस्यों ने कैथल के उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने अंडरपास में पानी निकासी की स्थायी और तकनीकी व्यवस्था करने की मांग की है। ट्रस्ट ने बताया कि यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है। सरपंच प्रतिनिधि सुरेश सहारण ने बताया कि इस समस्या के बारे में प्रदेश सरकार और संबंधित विभागों को कई बार सूचित किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ट्रस्ट ने अपनी शिकायत में बताया कि अंडरपास के पास कई बार कई फुट तक बरसाती पानी भर जाता है, जिससे सड़क दिखाई नहीं देती। इस कारण कई वाहन चालक और छात्र गिरकर घायल हो चुके हैं।

Advertisement

जल्द समाधान न होने पर बड़े प्रदर्शन की चेतावनी

ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो ग्रामीण, ट्रस्ट और स्थानीय प्रतिनिधि मिलकर जिला मुख्यालय पर एक बड़ा प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन
की सारी जिम्मेदारी संबंधित विभाग अधिकारियों की होगी।

Advertisement
Advertisement