विधायक और सांसद से परेशान हैं ग्रामीण
रोहतक, 12 जून (हप्र)
पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ किसान नेता कृष्ण मूर्ति हुड्डा आज टिटोली गांव में पहुँचे और ग्रामीणों का हालचाल जाना। कृष्ण मूर्ति हुड्डा गांव की अलग-अलग बैठकों में गये और खेतों में जाकर उनकी समस्यायें सुनी। पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने बताया कि बहुत सारी समस्याओं का समाधान उन्होंने अधिकारियों से फोन पर बात करके करवा दिया। कुछ ऐसी समस्यायें हैं जो मुख्यमंत्री स्तर पर समाधान होगा वो मुख्यमंत्री से मिलकर बताएंगे।
कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कहा कि ज्यादातर लोग अपने विधायक व सांसद से दुखी नजर आये क्योंकि ये दोनों उपलब्ध नहीं है और न ही फोन उठाते। विधायक भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा सिर्फ वोट मांगने आते हैं उसके बाद वो कभी नहीं आते। किसानों ने कहा कि आगामी कुछ दिनों में धान व ज्वार बाजरे की फसल की बुआई शुरू होने वाली है और उन्हें पर्याप्त बिजली व पानी की जरूरत होगी। खाद की भी जरूरत पड़ेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कुछ दिन पहले फसल खरीदने में बहुत अच्छा काम किया था। किसानों की फसल की कीमत तुरन्त दे दी गई।
किसान नेता ने कहा कि वह किसानों की समस्याएं सुनते रहेंगे।
एस दौरान रणबीर सिंह, प्रदीप कुण्डु, ओम प्रकाश, सुमेर सिंह, जयपाल, बलजीत सिंह, डॉ महाबीर प्रकाश, सतबीर, महाबीर, रमेश, मुकेश, नरेश कुण्डु, प. महेन्द्र शर्मा, प. रामचन्द्र शर्मा, अमरजीत घोड़ी वाला, संत लाल उर्फ संदीप, जितेन्द्र शर्मा, रोहतास कुण्डु, बलवीर सिंह सैनी, राम कुमार रंगा, विक्रम टिटौली, सत प्रकाश, रिशाल सिंह और राकेश रंगा आदि शामिल मौजूद रहे।